महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के उपलक्ष में बुधवार को कांग्रेस देशभर के करीब-करीब सभी हिस्सों में गांधी संदेश पदयात्रा निकाल रही है. पार्टी की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी राजधानी दिल्ली में, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इससे पहले सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी स्मारक पर राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
Glimpses from the #GandhiSandeshYatra led by Shri @RahulGandhi
The Padyatra aims to redeem Gandhiji, Gandhism and Gandhi’s India in our country today. pic.twitter.com/6xsx7NwlQO
— Congress (@INCIndia) October 2, 2019
अब उनकी इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी अगर राहुल गांधी की परिक्रमा कर लें तो उनकी पदयात्रा पूरी हो जाएगी.
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गांधीजी की जयंती पर कांग्रेस पद यात्रा कर रही है. कांग्रेस कार्यालय से राजघाट की बजाय राहुल गांधी की परिक्रमा कांग्रेसी कर लें, उनकी पद यात्रा पूरी हो जाएगी.’
गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस पद यात्रा कर रही है । कांग्रेस कार्यालय से राजघाट की बजाय राहुल गांधी की परिक्रमा कांग्रेसी कर लें, उनकी पद यात्रा पूरी हो जाएगी ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 2, 2019
वहीं गांधी जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने भी संकल्प यात्रा का आयोजन किया. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शाह ने कहा कि गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने सत्याग्रह के माध्यम से अंग्रेजों को घुटने पर झुकाया.
बता दें, सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में महात्मा गांधी के जन्मदिन को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र में भी अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक संदेश भी लिखा और महात्मा गांधी को सलाम किया.
Wednesday’s International Day of Non-Violence marks the 150th anniversary of the birth of Mahatma Gandhi – a leader who remained committed to the principle of non-violence, even in the most difficult circumstances. https://t.co/kEIYysJEuI pic.twitter.com/YLRmeJw0L1
— United Nations (@UN) October 2, 2019
दिल्ली में सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. वे शाम को साबरमती आश्रम भी जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को ‘खुले में शौच से मुक्त’ भी घोषित करने वाले हैं.