राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, बैठक के लिए विधायकों के पीसीसी कार्यालय में पहुँचने का सिलसिला हुआ शुरू, कांग्रेस को मिली हार को लेकर भी बैठक में होगा मंथन, लाडनूं से दूसरी बार विधायक चुने गए मुकेश भाकर ने कांग्रेस की हार और विधायक दल की बैठक को लेकर कहा- पार्टी आलाकमान की बात माननी पड़ेगी, कोई भी यह गलतफहमी नहीं पाले कि मैं अपने भरोसे आया हूं जीत कर, तो यह गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए, देश को भाईचारा कांग्रेस पार्टी ने दिया, कांग्रेस और आलाकमान को नहीं मानने के कारण कांग्रेस की सीट हुई कम, इसका संदेश भी जनता में गया गलत, इसकी वजह से भी मुझे लगता है की कांग्रेस की सीट रही कम, जिस तरह जनता का मन था, जिस तरह पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल भाजपा ने बनाया, जिस तरह बंटवारे की राजनीति हुई, उसके खिलाफ खड़े है राजस्थान के लोग, अगर हम थोड़ी मेहनत और करते मिलकर काम करते तो सीट ज्यादा आती, हमारी सरकार बनती, इस बार राजस्थान में नहीं थी बीजेपी की लहर