कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस ने इस सूची में 42 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई,इससे पहले पहली सूची में जारी किये थे 124 उम्मीदवारों के नाम, इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 166 सीटों पर कर चुकी है उम्मीदवारों की घोषणा, BJP और JDS छोड़कर आने वालों को भी मिला है टिकट, भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व विधायक गोपालकृष्ण को मोलकालमूरु, BJP छोड़ने वाले पूर्व एमएमलसी बाबूराव चिंचनसुर को गुरमिटकल और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले एक और एमएलसी को दिया गया टिकट, वही JDS छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ने वाले पूर्व विधायक श्रीनिवास को गुब्बी से मिला है टिकट, बता दे कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को होने है चुनाव और इसके नतीजे आएंगे 13 मई को