Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस ने विधानसभा की सभी 182 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का किया एलान, बुधवार को पार्टी ने 37 प्रत्याशियों की अंतिम सूची की जारी, कांग्रेस ने दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह को दिया बायद विधासनभा क्षेत्र से टिकट, कांग्रेस ने पालनपुर से महेश पटेल, देवदार से शिवाभाई भूरिया, कांकरेज से अमरुतभाई मोतीजी ठाकोर, उंझा से पटेल अरविंद अमृतलाल, विसनगर से कीर्ति भाई पटेल, बेचारजी से भोपजी ठाकोर, महेसाना से पीके पटेल, भीलोडा से राजू पारघी, गांधीनगर नार्थ से वीरेंदर सिंह मफतसिंह वाघेला, मणिनगर से सीएम राजपूत, ढोलका से आश्विन राठौड़, मातर से संजय भाई पटेल, गोधरा से रश्मिता सिंह दुष्यंत सिंह चौहान को पार्टी ने दिया है टिकट, सबसे पहले कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों पर उतारे हैं अपने प्रत्याशी



























