गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची, अब तक कुल 104 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है कांग्रेस, चौथी लिस्ट में द्वारका से मलूभाई कंडोरिया, तालाला से मनीष डोडिया, कोडिनार से महेश मकवाना, भावनगर ग्रामीण से रेवत सिंह गोहिल, भावनगर पूर्व से बलदेव सोलंकी, बोटड से रमेश मीर, जंबूसर से संजय सोलंकी, भरूच से जयकांत भाई पटेल और धरमपुर से किशनभाई वस्ताभाई पटेल को मिला टिकट, कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट की थी जारी, गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की दूसरी और शुक्रवार को जारी की 7 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, वहीं भाजपा ने दो सूचियां जारी कर अब तक 166 प्रत्याशियों की कर दी है घोषणा, वहीं गुजरात में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने थोड़े थोड़े प्रत्याशियों की अब तक एक दर्जन से ज्यादा सूचियां कर दी हैं जारी, 1 और 5 दिसम्बर को दो चरणों में होने हैं गुजरात विधानसभा चुनाव, 8 दिसम्बर को होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला