गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची, पार्टी अब तक कुल 96 उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा, इससे पहले कांग्रेस ने बीते रोज शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी और उससे पहले बृहस्पतिवार को 46 उम्मीदवारों की पहली सूची की थी जारी, कांग्रेस द्वारा जारी की गई तीसरी सूची में रापर से बच्चूभाई अरेठिया, वढवाण से तरुण गढ़वी और नवसारी से दीपक बरोयह को उतारा गया है मैदान में, इसके साथ ही गंदेवी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदलते हुआ अशोक पटेल को दिया कांग्रेस ने टिकट , इससे पहले उसने शंकरभाई पटेल को बनाया था उम्मीदवार, वहीं राजकोट पूर्व से इंद्रनील राजगुरु को दिया पार्टी ने टिकट, राजगुरु हाल में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में हुए हैं शामिल, गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को होगा चुनाव, शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को डाले जाएंगे वोट आठ दिसंबर को होगी मतगणना



























