Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, पहली सूची में कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों के नाम किये घोषित, कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई गुजरात कांग्रेस अधिकारीयों की बैठक के बाद नाम किये गए घोषित, कांग्रेस पार्टी ने अंजर विधानसभा सीट से रमेशभाई एस डंगर, गांधीधाम के लिए भरत वी सोलंकी, दीसा के लिए संजयभाई गोवाभाई राबरी, खेरलु सीट के लिए मुकेशभाई एम देसाई, कादी सीट पर परमार प्रवीणभाई, हिम्मतनगर विधानसभा सीट के लिए कमलेशकुमार, इधर से रमाभाई, गांधी नगर साउथ से हिमांशु वी पटेल को बनाया गया है उम्मीदवार, जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्रसिह चतुरसिंह जड़ेजा, पोरबंदर सीट से अर्जुन मोढवाडिया, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल को मिला है टिकट, गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दसम्बर को होना है मतदान, 8 दिसंबर को चुनावी परिणाम होंगे घोषित