कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की आखिरी सूची, देखें पूरी लिस्ट

haryana congress
haryana congress

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस ने हरियाणा की बची हुई 4 में से दो उम्मीदवारों की सूची कर दी है जारी, उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को बनाया उम्मीदवार,आखिरी लिस्ट में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा पर पड़े है भारी, बची हुई दो सीटें सोहना समाजवादी पार्टी को और भिवानी लेफ्ट को है संभव, वही कांग्रेस की इस अंतिम सूची से यह साफ़ हो गया है कि कुमारी सैलजा नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने इस बार सांसदों को नहीं दिए है टिकट, तो वही आज हरियाणा में नामांकन दाखिल करने का है आखिरी दिन

Google search engine

Leave a Reply