हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किया मेनिफेस्टो, घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किए हैं 7 पक्के वादे, इस दौरान केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के ऑब्जर्वर अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा, समेत कई नेता रहे मौजूद, मेनिफेस्टो जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- आज हम हरियाणा कांग्रेस की ओर से 7 गारंटी अनाउंस कर रहे हैं, इन गारंटी को हम करेंगे लागू, इसलिए इनका नाम हमने सात वादे-पक्के इरादे रखा है, हमारा मेनिफेस्टो 53 पन्नों का है, इन वादों को हम पक्का निभाएंगे, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हमारे सात वायदे जो हैं, इसको हम खासकर सात वर्गों में इसका बंटवारा किया है, हमने सारे वायदे बजट को देखते हुए किए हैं,देखें कांग्रेस का घोषणा पत्र…
1. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार दिया जाएगा.
2. महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे. 500 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.
3. 2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी. नशा मुक्त हरियाणा पहल की जाएगी.
4. वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवा पेंशन 6000 रुपए होगी.पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली होगी.
5. जाति जनगणना कराई जाएगी. क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएगी.
6. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी दी जाएगी. तत्काल फसल मुआवजा मिलेगा.
7. गरीबों के लिए आवास लाएंगे. 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा. 3.5 लाख रुपये की लागत वाला 2 कमरों का घर दिया जाएगा