कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज महिला नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कही ये बड़ी बात

bihar congress
bihar congress

कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, बिहार में पार्टी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्ष सरवत जहां ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थी सरवत जहां, चुनाव में हार के बाद लगातार इस्तीफों का दौर है जारी, सरवत जहां ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 2025 में सिर्फ 8 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिनिधित्व रहा, जो दुखद है, मुझे बिहार महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बने 28 महीने हो गए, महिला कांग्रेस की जो हमारी बहन हैं, बिहार के 38 जिलों की जो महिला जिलाध्यक्ष हैं, हम सब मिलकर बूथ स्तर पर गए, महिलाओं की जो समस्या थी उसको उठाया था, महिला कांग्रेस हमेशा सड़क पर रही, बहुत सारी महिलाओं को उम्मीद थी कि टिकट मिलेगा, पहली बार ऐसा हुआ कि महिला अध्यक्ष को भी टिकट नहीं मिला, सरवत जहां फातिमा ने सोशल मीडिया पर इस्तीफा भी किया है शेयर

screenshot 2025 11 21t135134.453
screenshot 2025 11 21t135134.453
g6qzcuiamaaepht
g6qzcuiamaaepht
g6qzct2a0aasxmp
g6qzct2a0aasxmp
Google search engine