Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिव्या मदेरणा और दानिश अबरार को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, कांग्रेस ने नए...

दिव्या मदेरणा और दानिश अबरार को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, कांग्रेस ने नए सचिव किए नियुक्त, देखें पूरी लिस्ट

Google search engineGoogle search engine

कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर, पार्टी ने सचिव और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की, आंध्र प्रदेश व अंडमान और निकोबार में गणेश कुमार यादव को सचिव, वहीं डॉक्टर पलक वर्मा को संयुक्त सचिव, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम में शुभंकर सरकार को सचिव, मैथ्यू एंटनी को संयुक्त सचिव, असम में पृथ्वीराज साठे और जितेंद्र बघेल को सचिव, बिहार में देवेंद्र यादव, सुशील कुमार पासी, शाहनवाज आलम को सचिव, छत्तीसगढ़ में एस ए संपत कुमार, स्जरीता लैटफलंग को सचिव, विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव, गोवा, दादर, नगर हवेली, दमन और दीव में अंजलि निंबालकर को सचिव, गुजरात में रामकिशन ओझा, उषा नायडू, भूपेंद्र मरावी, सुभाषिनी यादव को सचिव, हरियाणा में मनोज चौहान, प्रफुल्ल विनोदराव को सचिव, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में चेतन चौहान और विदित चौधरी को सचिव, झारखंड में सप्तगिरी संकर उल्का, सिरिवेला प्रसाद को सचिव, कर्नाटक में रोजी एम जॉन, मयूरा एस जयाकुमार, अभिषेक दत्त, पी गोपी को सचिव, केरल और लक्षद्वीप में पीवी मोहन, वी के अरिवाजहागन, मंसूर अली खान को सचिव, मध्य प्रदेश में संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी को सचिव, रणविजय सिंह लोचाव को संयुक्त किया गया नियुक्त ,महाराष्ट्र में बीएम संदीप, काजी निजामुद्दीन, कुणाल चौधरी, यू बी वेंकटेश को सचिव, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में क्रिस्टोफर तिलक को सचिव, उड़ीसा में मोहम्मद शाहनवाज चौधरी, रोज़लिना तिडके को सचिव, पंजाब में आलोक शर्मा, रविंद्र दलवी को सचिव, राजस्थान में चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना, पूनम पासवान को सचिव, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सूरज हेगड़े को सचिव, तेलंगाना में पीसी विष्णुनाध, पी विश्वनाथन को सचिव, उत्तर प्रदेश में धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, नीलांशु चतुर्वेदी को सचिव, उत्तराखंड में प्रगट सिंह, सुरेंद्र शर्मा को सचिव, वेस्ट बंगाल में अंबा प्रसाद और आसिफ अली खान को सचिव, दिल्ली में दानिश अबरार, सुखविंदर सिंह डैनी को सचिन, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में दिव्या मदेरणा और मनोज यादव को सचिव, एआईसीसी के आर्गेनाइजेशन में नीता डी’सोसा, नवीन शर्मा, नीरज कुंदन को सचिव, एआईसीसी के एडमिनिस्ट्रेशन में सुशांत मिश्रा और मनोज त्यागी को संयुक्त सचिव, एआईसीसी के कोषाध्यक्ष में नितिन कुंभलकर और नीलेश पटेल को संयुक्त सचिव, कम्युनिकेशन पब्लिसिटी और मीडिया विभाग में विनीत पूनिया, रुचिरा चतुर्वेदी को सचिव, कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में प्रणव झा, गौरव पांढी को सचिव, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस और फॉरेन अफेयर्स में अरथी कृष्णा को सचिव किया गया नियुक्त, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किए आदेश

gwo6wnuweaef ym
gwo6wnuweaef ym
gwo6wnpx0aea wk
gwo6wnpx0aea wk
gwo6wnewwaegseh
gwo6wnewwaegseh
gwo6wnjwcaalnu9
gwo6wnjwcaalnu9
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img