पॉलिटॉक्स ब्यूरो. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के लिए शुरू हुआ शाहीन बाग का आंदोलन अब राजनीति पार्टियों के लिए वोटों की गणित का मुद्दा बनता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में चल रहा घटनाक्रम तो इसी और इशारा कर रहा है. सीएए के खिलाफ शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे आंदोलन को भाजपा नेता दिल्ली चुनाव का मुख्य मुददा बनाने में लग गए हैं. पिछले पांच दिनों के घटनाक्रमों पर नजर डाली जाए तो भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर दिल्ली के विधानसभा स्तर तक के नेता शाहीन बाग (Shaheen Bagh) आंदोलन का जिक्र कर वोटों के ध्रुवीकरण के काम को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सारे मुददे गौण – शाहीन बाग ऑन, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तेजी से बदल रही है तस्वीर