केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ, बीते दिन नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय करने पर विपक्ष लगातार साध रहा है मोदी सरकार पर निशाना, इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी के प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाने के विचार की तारीफ की, शशि थरूर ने कहा- यह अफसोस की बात है कि यह नौबत आई, थरूर ने पीएम मोदी के आइडिया की तारीफ करते हुए कहा- सभी प्रधानमंत्रियों के कामों को दर्शाने के लिए एक प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाने का विचार वाकई है काबिल-ए-तारीफ, विचार तो अच्छा है, लेकिन इस प्रक्रिया में नेहरू मेमोरियल का नाम बदलना है छोटी हरकत, जवाहर लाल नेहरू थे पहले प्रधानमंत्री, वह अब तक सबसे लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले प्रधानमंत्री हैं, उनका नाम हटाना है छोटी बात, सरकार चाहती तो इसका नाम रहने दे सकती थी नेहरू मेमोरियल प्रधानमंत्री संग्रहालय ही, यह हरकत है दुर्भाग्यपूर्ण, साथ ही यह दर्शाती है हमारे अपने ऐतिहासिक अतीत के प्रति कड़वाहट को