कुत्ते को लेकर संसद भवन पहुंची कांग्रेस की ये महिला सांसद, कहा- …काटने वाले तो अंदर बैठे हैं

breaking news
breaking news

संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पहुंची अपने पालतू कुत्ते के साथ, इस पर भाजपा ने जताई आपत्ति, सांसद रेणुका चौधरी अपनी गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते के साथ पहुंचीं थी संसद, उनका यह वीडियो सामने आते ही राजनीतिक हलकों में मच गई हलचल और बीजेपी ने इसे संसद की गरिमा से खिलवाड़ बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी, वही घटना पर जब मीडिया ने रेणुका चौधरी से सवाल किया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा- इस मामले को अनावश्यक रूप से दिया जा रहा है तूल, इसमें क्या तकलीफ है? एक गूंगा जानवर अंदर आ गया तो कौन-सी बड़ी समस्या हो गई? यह छोटा-सा है, काटने वाला नहीं, ये कुत्ता मुझे सड़क पर एक्सीडेंट के दौरान मिला, मैं संसद आ रही थी इसे गाड़ी में बिठा लिया इसमें क्या प्रोटोकॉल बाधित हुआ है, असली काटने और डंसने वाले पार्लियामेंट के अंदर है, बेज़ुबान से इन्हें क्या दिक्कत हो गई, सांसद रेणुका चौधरी का यह बयान सामने आते ही विवाद और गहरा गया

Google search engine