राजस्थान विधानसभा में बीते दिन लंच ब्रेक के बाद हुआ था जमकर हंगामा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और स्पीकर के बीच हुई थी नोकझोंक, जूली ने सदन में कहा- 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता हो चुकी है लागू, लेकिन सरकार ने 12 से ज्यादा सरकारी वकीलों की नियुक्ति कर दी CRPC के तहत, ये संविधान का है उल्लंघन, इस पर सदन में हो चर्चा, स्पीकर देवनानी ने इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष को आगे अनुमति देने से कर दिया इनकार, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष की स्पीकर से हो गई नोकझोंक, इसके बाद नाराज कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर शुरू की नारेबाजी, इसी दौरान भाकर ने स्पीकर की ओर किया इशारा, जिसके बाद बढ़ गया हंगामा, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रखा भाकर के निलंबन का प्रस्ताव, इस मामले को लेकर स्पीकर ने मुकेश भाकर को बजट सत्र से कर दिया निलंबित, मार्शलों से भाकर को सदन से बाहर निकलने का दिया आदेश, इसके बाद मार्शलों और कांग्रेस विधायकों के बीच हुई धक्का मुक्की, मार्शलों से हुई धक्का मुक्की में कुछ कांग्रेस विधायकों को आई हल्की चोट, घायल कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा डिस्पेंसरी में करवाया अपना इलाज, विधायक अनिता जाटव, सुरेश गुर्जर और हाकम अली के लगी थी चोट, इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही दिया धरना, सदन में ही किया भोजन, इसके बाद सदन में ही गुजारी रात, आज सुबह भी कांग्रेस के 56 विधायकों को धरना है जारी