मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने हनुमानजी को बताया आदिवासी, उन्होंने यह बयान देकर दे दिया नए विवाद को जन्म, सिंघार शुक्रवार को जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को कर रहे थे संबोधित, उन्होंने कहा- भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, जिन्हें बता दिया गया वानर, अब उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा- भगवान श्री राम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, कहानीकारों ने उन्हें बता दिया है वानर, भगवान श्री हनुमान भी हैं आदिवासी, हम बिरसा मुंडा के वशंज हैं, हम टंट्या मामा के हैं वशंज, हम हनुमानजी के हैं वंशज, हमें आदिवासी होने पर है गर्व, अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक के इस बयान की हो रही है चर्चा