राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, SI भर्ती रद्द करने की मांग ने जोर पकड़ा, SI भर्ती को लेकर विधायक और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए अभिमन्यु पूनिया ने कहा- भर्ती में गड़बड़ी करने वाले मगरमच्छों को पकड़ना चाहिए लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से तैयारी की उनके साथ न हो अन्याय, सचिन पायलट ने पहले भी आरपीएससी भंग करने की उठाई थी मांग, सरकार को आरपीएससी करनी चाहिए भंग, मगरमच्छों को पकड़ो लेकिन हर विद्यार्थी ऐसा करने वाला नहीं, पेपरलीक में कौन सरगना था? अभिमन्यु पूनिया ने आगे कहा- कोई बड़े पद पर रहा होगा उसे पकड़ो, पेपरलीक के मुद्दे पर हमने ही कांग्रेस में रहते हुए उठाई, हमारी सरकार के समय पायलट ने किया था पैदल मार्च