प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज है बीकानेर दौरे पर, इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, वही मोदी ने कांग्रेस की बताई परिभाषा, PM मोदी ने कहा- कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार, जो ये इन दिनों बड़े-बड़े वायदे किए जा रहे हैं, उसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के सिवा और कुछ नहीं है, राजस्थान में जबसे आई है कांग्रेस सरकार, इन्होंने क्या किया? 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है, हर कोई एक दूसरे की टांग खींच रहा है, जनसभा में PM मोदी ने आगे कहा- राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है, मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में होने लगे हैं सिफ्ट, अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं, पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है, अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है, PM मोदी ने आगे कहा- हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान भेजते हैं लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपटा मार देता है, कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से और आपकी दिक्कतों से नहीं है कोई लेना देना, घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की भाजपा की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है