डेलिगेशन विवाद: शशि थरूर की कांग्रेस से छुट्टी तय! इस बड़ी पार्टी में होंगे शामिल

b5ac1610 1c57 4020 9451 3917b2279062
b5ac1610 1c57 4020 9451 3917b2279062

तिरुवनन्तपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर को पार्टी से निकाल सकती है कांग्रेस, सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी में हो सकते हैं शामिल, डेलिगेशन विवाद पर अलग हो रहे हैं पार्टी और थरूर के मत, बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को ऑपरेशन सिंदूर और पड़ौसी देश की घिनौनी करतूत की जानकारी पूरी दुनिया को देने वाले प्रतिनिधिमंडल में किया है शामिल, इससे पहले केंद्र ने कांग्रेस से मांगी थी ​डेलिगेशन मेंबर्स की लिस्ट, कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगई, राजा बराड़ और नासिर हुसैन के नाम सुझाए, लेकिन शशि थरूर का नाम सूची में नहीं है शामिल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया इस बात का खुलासा, हालांकि बीजेपी ने अपनी पसंद से शामिल किया थरूर को, प्रतिनिधि मंडल में बीजेपी की ओर से शामिल किए जाने से उत्साहित हैं शशि थरूर, जिसके लिए उन्होंने जताया केंद्र का साधूवाद, अब थरूर और कांग्रेस में ठनी, सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान ने अपने स्टैंड से अवगत करा दिया है थरूर को, फिर भी शशि थरूर सरकार के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में होते है शामिल, तो उसे समझा जाएगा अनुशासनहीनता के दायरे में, माना जा रहा है कि थरूर का प्रतिनिधि मंडल में शामिल होना है निश्चित, ऐसे में पार्टी दिखाएगी बाहर का रास्ता और यहीं से थरूर के लिए खुलेंगे बीजेपी के द्वार.

Google search engine