2e8307ba 7f08 4c0e 9e38 71f51153968a
2e8307ba 7f08 4c0e 9e38 71f51153968a

दिल्ली की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक और योजना की घोषणा की, दिल्ली के युवाओं को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, इसका नाम ‘युवा उड़ान योजना’ है, कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देगी, इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजधानी दिल्ली में की, वहीं कांग्रेस ने सबसे पहले महिलाओं के लिए सम्मान राशि की घोषणा की थी, जिसमें सरकार बनने पर ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को महीने 2500 रुपये देने की कही है बात

Leave a Reply