कांग्रेस ने राजस्थान की बाकी बची छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने गंगानगर से भरतराम मेघवाल, जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया, अजमेर से रिजु झुनझुनवाला, राजसंमद से देवकीनंदन गुर्जर, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा और झालावाड़-बारां से प्रमोद शर्मा को टिकट दिया है. केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी व पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी सूची में राजस्थान के अलावा गुजरात के एक व महाराष्ट्र के दो उम्मीदवारों का नाम शामिल है.
यहां पढ़ें पूरी सूची:
आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी राजस्थान की पहली सूची में 18 नाम शामिल थे. बीकानेर से मदनगोपाल मेघवाल, चुरू से रफीक मंडेलिया, झुंझुनूं से श्रवण कुमार, सीकर से सुभाष महारिया, जयपुर से ज्योति खंडेलवाल, अलवर से जितेंद्र सिंह, भरतपुर से अभिजीत कुमार जाटव, करौली-धोलपुर से संजय कुमार जाटव, दौसा से सविता मीणा, टोंक-सवाई माधोपुर से नमोनारायण मीणा, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से बद्री राम जाखड़, जोधपुर से वैभव गेहलोत, बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह, जालोर से रतन देवासी, उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा, बांसवाड़ा से ताराचंद भागौरा, चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह इडवा और
कोटा रामनारायण मीणा को मैदान में उतारा है.