राजस्थान में कांग्रेस रूपी संक्रमण नहीं ज्यादा दिन का मेहमान और न ही वापस लौटने की उम्मीद- पूनियां

बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर, सरकार पर लगाया मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप, सरकार की वादाखिलाफी को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री भी की जारी, राहुल गांधी को बताया महान वैज्ञानिक और अंतर्राष्ट्रीय लीडर

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर
गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर

Politalks.News/Rajasthan. उपचुनाव से ठीक पहले प्रदेश भाजपा ने एक बार फिर राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. साथ ही कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है, जिसे आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को दिखाया गया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बीजेपी मुख्यालय पर इस ब्लैक पेपर को जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस रूपी संक्रमण अब भी बरकरार है, मगर यह संक्रमण बहुत ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है और राजस्थान में इसकी वापसी की कोई उम्मीद भी नहीं है.

राहुल गांधी को बताया महान वैज्ञानिक और अंतर्राष्ट्रीय लीडर
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राहुल गांधी पर जबरदस्त तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार की वादाखिलाफी की एक बड़ी फेहरिस्त है. दुनिया के महान वैज्ञानिक और कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने 10 तक गिनती गिनकर कहा था कि किसानों का कर्जामाफ हो जाएगा, मगर आज तक कर्जामाफी नहीं हो पाई है. इसी तरह बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया और दो लाख नौकरियों का वादा किया, मगर आज भी कई भर्तियां न्यायालयों में अटकी पड़ी है. पूनियां ने कहा कि जनता ने पंचायती राज चुनाव में सरकार को स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस को भविष्य में राजस्थान में कोई जगह नहीं मिलेगी. पूनियां ने बताया कि हमने उप चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली है और जनता के पास नकारा सरकार को धक्का देने का अवसर है. यह सरकार अपने बोझ से जरूर गिरेगी और तीनों उप चुनावों सरकार की दिशा भी तय होगी.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर दिखी CM गहलोत की राजनीतिक कुशलता, वफादारी के ईनाम के साथ साधे सियासी समीकरण

ना पुजारी सुरक्षित और ना ही सड़क पर चलता आदमी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान को शांतिप्रिय प्रदेश बताया जाता है. घूमने और व्यापार करने का सबसे सही स्थान है, मगर इस सरकार में 7 लाख मुकदमें दर्ज हुए है. यहां ना पुजारी, ना सड़क पर पैदल चलने वाला, ना युवतियां और ना पुलिस के सिपाही, इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. पूनियां ने कहा छबड़ा में बहुसंख्यक समाजकी दर्जनों दुकानें जला दी गईं. हमारे प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया. क्या सरकार इन जली हुई दुकानों की भरपाई करेगी?

सरकार लड़ रही है चुनाव, कांग्रेस का अस्तित्व नहीं
सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश में तीन सीटों पर तीन उपचुनाव हैं और हमारे सामने कांग्रेस नहीं बल्कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी चुनाव लड़ रहे हैं. खान मंत्री खनन मालिकों को धमकियां दे रहे हैं. राजसमंद में एनएसयूआई के गुंडों ने सांसद दीया कुमारी को भयभीत करने की कोशिश की. सुजानगढ़ की सभा में वीआईपी गेट से एनएसयूआई के गुंडों को घुसाया गया. सवाल यह है कि तीन केंद्रीय मंत्रियों के होते हुए ये गुंडे घुसे कैसे ? सतीश पूनियां ने बताया कि चुनाव आयोग और सरकार को इसकी शिकायत की है, अब राज्यपाल को गुजारिश करेंगे कि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए अर्धसैनिक बल नियुक्त किए जाएं.

यह भी पढ़ें: तीन दिन बाद थम जाएगा उपचुनाव का शोर, कांग्रेस की सुस्त चाल, BJP ने चेंज किया गियर, RLP रही भाग

TMC नेता सुजाता मंडल के बयान की भर्त्सना
बंगाल में टीएमसी नेता सुजाता मंडल के दलितों को लेकर दिए गए बयान की सतीश पूनियां ने निंदा की और कहा कि दलितों के हितैषी बनने वाले प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत का इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं आया, यह आश्चर्य पैदा करता है.

बलात्कार पीड़िता को नहीं मिला न्याय
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के स्टाफ पर बलात्कार के आरोप पर सतीश पूनियां ने कहा कि मंत्री के दरवाजे पर बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है. कर्मचारी पर आरोप लग रहे हैं, इस पर गहलोत सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. पूनियां ने गोविंद सिंह डोटासरा के नाथी के बाड़ा के बयान पर कहा कि किसी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के यह बोल उनके अहंकार
को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: सियासत में छाया बाड़ा: ‘नाथी का बाड़ा’ और ‘खाला जी का बाड़ा’ वाले दिग्गजों में छिड़ी ‘ट्वीटर वार’

भारतीय जनता पार्टी द्वारा गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किए ब्लैक पेपर का मजमून-

  • कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार मदमस्त
  • राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में महिलाओं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म में राजस्थान सिरमौर हो गया
  • दलितों के प्रति होने वाले अपराधों में अव्वल बनने की ओर अग्रसर
  • सरकार बनने के बाद 7 लाख से ज्यादा मुकदमे प्रदेश में अपराध की स्थिति को बयान कर रहे हैं
  • सरकार की शिथिलता से अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं, जो पहले से पकड़े हुए हैं वो जेल तोड़कर भाग रहे हैं
  • राजस्थान को शर्मसार करने वाले ऐसे-ऐसे अपराध घटित हो रहे हैं जो प्रदेश में कभी देखे नहीं
  • बिजली-पानी के बिलों में बेतहाशा वृद्धि:-

कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि बिजली-पानी के बिलों में वृद्धि नहीं करेंगे, लेकिन सरकार में आने के बाद बेतहाशा वृद्धि के साथ-साथ स्थायी शुल्क का भारी वजन भी जनता पर डाल दिया.

  • भाजपा सरकार द्वारा गरीब किसानों को सालाना 10 हजार रूपये की बिजली सब्सिडी देने की योजना को भी बंद कर दिया
  • बिजली कटौती अब आम है, सिंचाई के लिए मिलने वाली बिजली में भी कटौती की जा रही है
  • कस्बों एवं शहरों में भाजपा सरकार द्वारा एलईडी लाईट लगाने का काम शुरू किया था, जिसे भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया
  • ना भत्ता, ना रोजगार, युवा परेशान

चुनाव के समय 27 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार 1 लाख युवाओं को भी भत्ता नहीं दे पा रही है. रोज नई भर्तियां रद्द हो रही है तो कहीं सरकार की बदनियती से कोर्ट में अटक रही है.अनेकों विभागों में रोजगार के पद समाप्त किये जा रहे हैं. भर्तियों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के नेताओं को बाड़ेबंदी ही पसंद है इसलिए डोटासरा अपने घर को ही नाथी का बाड़ा बता रहे हैं- पूनियां

  • कांग्रेस के वादे हुए गोलमाल, ठगे गये किसान

चुनाव के समय वादा किया था कि 10 दिन में राजस्थान के सम्पूर्ण किसानों का सारा कर्जा कांग्रेस की सरकार माफ करेगी, पर ढ़ाई साल बीत जाने पर भी 10 प्रतिशत भी कर्जा यह सरकार माफ नहीं कर पायी .

  • कर्जा माफ करना तो दूर, किसानों को सहकारी बैंकों ने कर्जा देना ही बंद कर दिया
  • पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया है
  • फार्म पौंड ग्रीन हाऊस पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी
  • विकास पर लगा विराम

विभिन्न क्षेत्रों में नई विकास की योजनाएं चलाकर जनता को लाभान्वित करने की बजाए पूराने चल रहे विकास के काम भी इस सरकार में बंद पड़े हैं
शहरी और ग्रामीण गौरव पथ जैसी योजनाएं बंद कर दी है. ठेकेदारों के भुगतान नहीं हुए, जिस वजह से उन्होंने निर्माण कार्य ही रोक रखे हैं. शहरों एवं गांवों के विकास के लिए सरकार की ओर से कोई नई योजना का आगाज नहीं हुआ.

  • भाजपा सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को किया बंद

भाजपा सरकार द्वारा शुरू हुई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जिसमें 30 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक प्रतिवर्ष इलाज मुफ्त होता था, जिसे इस सरकार ने बंद कर दिया. अन्नपूर्णा रसोई जैसी गरीब के भोजन के लिए चलाई जा रही योजना को बंद कर दिया। दिखावे के लिए नये नाम से इसे शुरू किया लेकिन भुगतान के अभाव में ज्यादातर जगह बंद हो गई. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन योजना की फाइलों को लम्बित कर उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. भाजपा सरकार द्वारा दलित समाज की सुविधा के लिए प्रत्येक नगरपालिका में अम्बेडकर भवनों का निर्माण शुरू किया गया था, जिसे इस सरकार ने बंद कर दिया.

  • कोरोना की अव्यवस्थाओं से जनता हुई बदहाल

पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना से लड़ाई मजबूती से लड़ी गई। स्वदेश में ही इसका टीका विकसित कर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई, पर राजस्थान में सरकार की लापरवाही से जनता परेशान है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राशन वितरण से लेकर अन्य सुविधाएं देने में भेदभाव व तुष्टिकरण की नीति अपनाकर गरीब को समुदाय के आधार पर बाँटने का काम किया. सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का आलम है और निजी अस्पताल जनता को लूट रहे हैं. अपनी ओर से राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने संकट के इस समय में जनता के लिए कोई पैकेज जारी नहीं किया.

Leave a Reply