कांग्रेस नेता ब्लॉक स्तर पर जाकर टिकट के दावेदारों से लेंगे बायोडेटा, कांग्रेस सरकार होगी रिपीट- डोटासरा

govind singh dotasara
govind singh dotasara

प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हुई खत्म, बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- भंवर जितेंद्र सिंह और रामेश्वर डूडी दोनों सदस्य निजी कारणों से आज बैठक में नहीं हुए शामिल, स्क्रीनिंग कमेटी के दोनों सदस्य भी बैठक में हुए शामिल, कमेटी के सभी सदस्यों से उम्मीदवारों के चयन को लेकर हुई चर्चा, सभी सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझाव हुए प्राप्त, आगामी 21,22,23 अगस्त को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की होगी बैठक, उम्मीदवारों के बायोडाटा लिए जाएंगे, 24 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से पीसीसी को प्राप्त होगें बायोडेटा, जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भी पीईसी के सदस्यों के साथ होगी आयोजित, पीईसी से प्राप्त नामों के बाद सीईसी में रखे जाएंगे, सभी प्रक्रिया के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की होगी बैठक, प्रदेश में हर व्यक्ति के जुंबा पर है कांग्रेस सरकार होगी रिपीट, राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा का असर दे रहा है दिखाई, हम सभी ने लिया हैं संकल्प सरकार को करेगें रिपीट, बीजेपी के पास प्रचार के लिए नहीं है कोई नेता, दिल्ली के नेताओं से जनता पूछेगी सवाल, बेरोजगारी, मंहगाई पर पूछेगी सवाल

Google search engine