rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल की कोशिश मामले में प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर है जारी, कांग्रेस के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस के नेताओं का दिमाग पंचर और लीक हो गया, उनको अपने राज की बातें आती हैं याद, जब हर तीसरे दिन होता था पेपर लीक, हमारी पुलिस ने मुस्तैदी से काम करके पेपर लीक गिरोह पर की है कार्रवाई, पेपर लीक करने से पहले दबोच कर सलाखों में पहुंचाया, मंत्री बेढम ने आगे कहा- कांग्रेस सरकार में बसों में पेपर सॉल्व होते थे, इसका बड़ा कारण था कांग्रेस नेताओं की पेपर लीक माफियाओं पर थी मेहरबानी, कांग्रेस नेताओं का पेपर लीक माफिया पर वरदहस्त था, लेकिन अब है भजनलाल सरकार, एक एक माफिया को भेजेंगे सलाखों के पीछे, पुलिस अपराधियों के नेटवर्क की जानकारी ले रही है, इस नेटवर्क को पूरा नष्ट करने का करेगी काम, आगे बीजेपी नेता ने कहा- विपक्ष के पास अब नहीं है कोई मुद्दा, जनता ने उन्हें सिरे से कर दिया खारिज, कांग्रेस नेता करते हैं आधारहीन बातें, अब राजस्थान की जनता को नहीं रहा विश्वास

Leave a Reply