शशि थरूर पर भड़का कांग्रेस का ये दिग्गज नेता, तो मिला ये जवाब

breaking news
breaking news

कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर पर बोला तीखा हमला, उदित राज ने थरूर को बता दिया भाजपा का सुपर प्रवक्ता, शशि थरूर केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न देशों के दौरों पर भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हैं हिस्सा और एक प्रतिनिधिमंडल का कर रहे हैं नेतृत्व, थरूर अपने एक बयान में कहा कि 2016 में मोदी सरकार के तहत पहली बार भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) पारकर सर्जिकल स्ट्राइक की गई, उनके इस बयान के बाद अब कांग्रेस पार्टी के भीतर थरूर के लिए तीखी प्रतिक्रिया को दिया है जन्म, उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा- कांग्रेस सांसद शशि थरूर भाजपा के बन गए हैं सुपर प्रवक्ता, जो भाजपा नेता नहीं कह रहे हैं, वो शशि थरूर, पीएम मोदी और सरकार के बारे में कह रहे हैं, क्या उन्हें (थरूर) पता भी है कि पिछली सरकारों ने क्या किया? वे भारतीय सशस्त्र बलों का ले रहे हैं श्रेय, शशि थरूर भाजपा के प्रचार विभाग के प्रवक्ता बने हुए हैं, वही उदित राज के बयान के बाद शशि थरूर ने बिना नाम लिए साधा उनपर निशाना, कहा- पनामा में एक लंबे और सफल दिन के बाद मुझे आधी रात को यहां से निकलकर छह घंटे बाद बोगोटा, कोलंबिया के लिए निकलना है, इसलिए मेरे पास वास्तव में इसके लिए समय नहीं है, मेरी तरफ से उन कट्टरपंथियों के लिए संदेश है, जो नियंत्रण रेखा के पार भारतीय वीरता के बारे में मेरी कथित बात को लेकर भड़के हुए हैं, मेरा बयान अतीत के युद्धों पर नहीं था, बल्कि हाल के वर्षों में हुई घटनाओं पर केंद्रित था, हमेशा की तरह आलोचकों और ट्रोल्स को मेरे विचारों और शब्दों को तोड़-मरोड़ के पेश करने का स्वागत है, जैसा वे उचित समझें। मेरे पास वास्तव में करने को बेहतर काम हैं गुड नाइट

Google search engine