हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पूरी पार्टी है सदमे में, इस हार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान ने की थी महाबैठक, इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी पार्टी के नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी से ऊपर हो गए, इसी वजह से हुई हार, बैठक में यह तय हुआ कि हार के कारण जानने के लिए बनाई जाएगी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, वही उन सीटों का जाने हाल जहा कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने किया था प्रचार, तो सचिन पायलट ने हरियाणा में करीब 11 विधानसभा सीटों पर किया था प्रचार, यह सीट है जगाधरी, सोहना, घरौंडा, समालखा, नांगल चौधरी, हथीन, बादशाहपुर, भवानी खेड़ा, फरीदाबाद, रेवाड़ी और अटेली, सचिन पायलट ने जिन 11 सीटों पर किया था प्रचार उनमे से सिर्फ 3 सीटों पर कांग्रेस को मिली है जीत, यह सीट है- नांगल चौधरी,हथीन और जगाधारी, बाकि 8 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की हुई है जीत