कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट की दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय से महत्वपूर्ण पीसी, भारत-पाक तनाव को लेकर पायलट ने की पीसी, इस दौरान सचिन पायलट ने भारतीय सेना को किया सलाम, कहा- मैं भारतीय सेना, वायु सेना,थल सेना, हमारी फौज का, सेना के पराक्रम शौर्य को सलाम करना चाहता हूं, पहलगाम हमले को लेकर हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है, भारतीय सशस्त्र बलों ने फिर से दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं, पिछले 24 घंटों में घटनाओं का सिलसिला तेजी से बदला है, हम इस बात से हैरान थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा की, ऐसा पहली बार हुआ है, उस सोशल मीडिया पोस्ट में जो लिखा गया था, वह उल्लेखनीय है, यह कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का एक प्रयास है, पायलट ने आगे कहा- कांग्रेस पार्टी लंबे समय से मांग कर रही है कि एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाए और हमें 1994 के प्रस्ताव को दोहराना चाहिए जब सभी दलों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की और प्रस्ताव पारित किया कि POK भारत का अभिन्न अंग है और हम इसे वापस लेंगे