कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट का बयान, बिहार दौरे के दौरान सचिन पायलट ने पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने के मामले में दिया बयान, बेतिया में मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा- मैं इसकी निंदा करता हूं, इसकी भर्त्सना करता हूं, कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं था, हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी, सभ्य और सौम्य राजनीति में इस प्रकार के शब्दों का कोई लेना-देना नहीं है, हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है और हमने आज तक ऐसी किसी बात का समर्थन नहीं किया और न ही करेंगे, इसके साथ ही सचिन पायलट ने मतदान अधिकार यात्रा को लेकर कहा- बिहार में यह जो यात्रा निकली है, जनता निर्वाचन आयोग से जवाब मांग रही है कि वोट चोरी क्यों कर रहे हैं, कैसे इसे अंजाम दिया जा रहा है, इसका पूरा प्रमाण राहुल गांधी ने दिखाया है, चुनाव आयोग के पास अभी कोई जवाब नहीं है, हमें लगता है कि ये यात्रा जनता के साथ जुड़ने की यात्रा है, बिहार के लोग बदलाव चाह रहे हैं, यहां वोट चोरी को रोकने के लिए जनता सड़कों पर आ रही है, राहुल गांधी ने जो बीड़ा उठाया है कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए उसे हम हासिल करके रहेंगे, पूरे बिहार में बदलाव की आहट गूंज रही है, हमारा कहना है कि आप(चुनाव आयोग) अपना काम कीजिए और कम से कम जांच तो कीजिए, हम प्रमाण के साथ कमियां बता रहे हैं लेकिन उसे आप मानने से मना करते हैं, बदलाव की आहट हर घर में दिखाई दे रही है, हर घर, हर वर्ग हमारे साथ है



























