राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के महासचिव और दिग्गज नेता सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, मीडिया चैनल अमर उजाला से बात करते हुए कई मुद्दों को लेकर बोले पायलट, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने दी प्रतिक्रिया, सचिन पायलट ने कहा- मैं आशावान हूं कि हमें हरियाणा में ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा, जम्मू-कश्मीर में हमारा गठबंधन है मजबूत, वहां दस साल बाद हो रहे हैं चुनाव, मुझे विश्वास है कि मतगणना होगी तो हम ही जीतेंगे, वही जब पायलट से सवाल पूछा कि क्या हरियाणा में आपकी सरकार बनेगी? इस पर पायलट ने कहा- पब्लिक के वोट को कभी भी नहीं समझना चाहिए कि वह है मेरी जेब में, जो मैं माहौल देख रहा हूं, ग्रामीण क्षेत्रों का फीडबैक, उस आधार पर कह सकता हूं, राजस्थान और हरियाणा का संबंध है रोटी-बेटी का
यह भी पढ़े: 2028 में सरकार बनी तो कौन बनेगा CM, पायलट, डोटासरा या फिर गहलोत? सचिन पायलट ने दिया ये जवाब



























