इस मामले को लेकर भजनलाल सरकार पर भड़के सचिन पायलट, देखें पूरा मामला

sachin pilot big statament
sachin pilot big statament

कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बजरी माफिया को लेकर बोले सचिन पायलट, कहा- अवैध बजरी खनन प्रदेश की एक गंभीर समस्या बन चुका है, बीती रात नागौर के रियांबड़ी में जब ग्रामीणों ने बजरी माफिया को रोकने की कोशिश की, तो माफिया ने उन्हीं पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, सरकार की चुप्पी और प्रशासनिक विफलता के चलते जनता आज माफियाओं की अमानवीय हिंसा की शिकार बन रही है, प्रदेश के अनेक हिस्सों में यही हालात हैं, लेकिन सरकार अब तक ठोस कार्रवाई करने में असफल रही है

Google search engine