कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट ने अंबेडकर विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, सचिन पायलट ने गृहमंत्री अमित शाह से माफ़ी और इस्तीफे की मांग की, मीडिया से बात करते हुए अंबेडकर विवाद पर बोले सचिन पायलट- 19 दिसंबर को संसद के गेट के पास हुई घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बीआर अंबेडकर के बारे में की गई हालिया टिप्पणियों से ध्यान हटाने के लिए रची गई थी, यह स्पष्ट हो गया है कि संसद में रचा गया नाटक, जहां यह दावा किया गया कि किसी ने भाजपा नेताओं को धक्का दिया, जो घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, संसद में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा कही गई बातों और इससे उपजे गुस्से से ध्यान हटाने के लिए किया गया था, न केवल कांग्रेस, बल्कि पूरे देश के लोग इसकी कर रहे है निंदा, पायलट ने आगे कहा- अमित शाह को अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए और नैतिक आधार पर अपने पद से दे देना चाहिए इस्तीफा, यह कांग्रेस की है मांग