जयपुर में हुआ बड़ा हादसा, जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में रविवार की शाम गैस लीक होने से 10 स्टूडेंट्स हो गए बेहोश, वही हादसे के बाद छात्र नेता निर्मल चौधरी ने पुलिस के स्पष्टीकरण पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया और दिया धरना, पूरी रात अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे, हादसे को लेकर कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, कहा- जयपुर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में गैस रिसाव के कारण कई स्टूडेंट्स तबियत बिगड़ने के कारण हो गए बेहोश, यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए, दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते है और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका ज़िम्मेदार कौन है? राज्य सरकार से मेरी माँग है कि इस हादसे की गहनता से जाँच हो एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही हो, इसके साथ ही सरकार समस्त कोचिंग संस्थानों के लिए सुरक्षा नियम जारी कर उनकी सख़्ती से पालना करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर सभी स्टूडेंट्स को सकुशल रखें, बता दें इस हादसे में 10 से अधिक छात्र-छात्राएं गैस रिसाव की वजह से अचानक हुए है बेहोश, शुरुआत में इन छात्रों को महेश नगर स्थित निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया, वहीं 2 गंभीर स्टूडेंट को सीके बिरला अस्पताल में करवाया भर्ती



























