संसद परिसर में आज अंबेडकर विवाद पर भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की, इसके बाद बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी लगाया धक्का देने का आरोप, वही इस मामले को लेकर राजस्थान कांग्रेस के नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, पायलट ने कहा- भाजपा सांसदों द्वारा राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी व INDIA के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया गया, यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है, नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों पर प्रहार है, पहले बाबा साहेब पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अब विपक्षी सांसदों के साथ ऐसा बर्ताव बता रहा है कि भाजपा की नफरत किस हद तक बढ़ गई है, केंद्र सरकार इस पावन स्थल पर ही लोकतंत्र की मूल भावना का दमन कर रही है, पायलट ने आगे कहा-
लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हम मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे, जय संविधान, जय हिंद