राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य से जुड़ी मेदांता अस्पताल से बड़ी खबर, डूडी को मिल रहा स्वास्थ्य में लाभ, डूडी के स्वास्थ्य में लगातार हो रहा सकारात्मक सुधार, मेदांता के चिकित्सकों ने डूडी को आज ICU से HDU में किया शिफ्ट, 4 सितंबर डूडी को हटाया गया था वेंटिलेटर से, अब बिना किसी ऑक्सीजन सपोर्ट पर है डूडी, मेदांता के चिकित्सकों का कहना है जल्द आ जायेगा डूडी को होश, डूडी को 2 से 3 दिन में आ जायेगा होश, कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं सहित मुख्यमंत्री गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा, प्रभारी रंधावा व अन्य वरिष्ठ नेता लगातार डूडी के स्वास्थ्य की मेदांता के चिकित्सकों से लगातार ले रहे हैं जानकारी, दरअसल डूडी को हुआ था ब्रेन हेमरेज, जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हुआ था डूडी का ऑपरेशन, इसके बाद बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए डूडी को कराया गया था गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट