कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की शिफ्टिंग को लेकर बड़ी खबर, रामेश्वर डूडी को ले जाया गया दिल्ली, SMS अस्पताल से लाया गया जयपुर एयरपोर्ट, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया जयपुर एयरपोर्ट, एयर एंबुलेंस के जरिए मेदांता में किया जा रहा है शिफ्ट,मेदांता हॉस्पिटल में होगा आगे का इलाज, मेदांता हॉस्पिटल की टीम की निगरानी में ले जाया गया दिल्ली, डूडी का पूरा परिवार भी है साथ SMS अस्पताल की अधीक्षकों के ग्रीन सिग्रल के बाद ले जाया गया मेदांता हॉस्पिटल, इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, केशकला बोर्ड के चेयरमैन महेन्द्र गहलोत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग रहे मौजूद, रामेश्वर डूडी के भतीजे अतुल डूडी गए है एयर एम्बुलेंस में साथ