गहलोत-पायलट ने राहुल गांधी को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई, कही ये बड़ी बात

rauhl gandhi birthday
rauhl gandhi birthday

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का 55 वां जन्मदिन आज, देशभर के कांग्रेसी राहुल गांधी को दे रहे शुभकामनाएं, वही राहुल गांधी के जन्मदिन पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा समेत प्रदेश के दिग्गजों ने दी बधाई, सचिन पायलट ने कहा- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सामाजिक न्याय के प्रति आपकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता ने राजनीतिक विमर्श को नई दिशा प्रदान की है, आप समाज के हर वर्ग की प्रगति के लिए जो प्रयास कर रहे हैं और जिन बदलावों की अपेक्षा रखते हैं, उनमें आपको अपार सफलता मिले — यही मेरी दिल से की गई कामना है, साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष आपके लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, वही अशोक गहलोत ने कहा- श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, राहुल जी इस देश में शोषित, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और उच्च जातियों के गरीबों के अधिकारों के लिए जिस हद तक लड़ रहे हैं, वह वाकई अभूतपूर्व है। यह सच्चा सामाजिक न्याय है, न्याय की इस लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपके दृढ़ संकल्प और पूरे देश में शांति और प्रेम का संदेश सफल होगा, अब समय आ गया है कि आप आगे आएं और देश का नेतृत्व करें, लोकतंत्र को मजबूत करें और संविधान की रक्षा करें

Google search engine