‘बिहार का यह परिणाम वाकई…’- राहुल गांधी ने चुनाव नतीजों पर दिया बड़ा बयान

e7aff6fb 225d 4156 ac80 a88a138c667f
e7aff6fb 225d 4156 ac80 a88a138c667f

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, बिहार चुनाव में महागठबंधन का हुआ है बहुत ही बुरा हाल, वही चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा- मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया, बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है, हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था, यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे

Google search engine