नरेश मीणा और अंता उपचुनाव से जुड़े सवाल पर ये बोले प्रहलाद गुंजल, देखें पूरी खबर

prahlad gunjal on naresh meena
prahlad gunjal on naresh meena

अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, उपचुनाव को लेकर प्रचार का दौर लगातार है जारी, वही कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने अंता उपचुनाव को लेकर मीडिया से की बात, इस दौरान प्रहलाद गुंजल ने बीजेपी पर साधा निशाना और नरेश मीणा से जुड़े सवाल पर भी दी प्रतिक्रिया, प्रहलाद गुंजल ने कहा- अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस जीत रही है मजबूती से, भाजपा के पास जनता के सामने रखने को कुछ नहीं है, बीते दो सालों में भाजपा ने कोई काम नहीं किया, जनता त्रस्त है और कांग्रेस की ओर रुख कर रही है, यहां की जनता ने बना लिया है मन, 11 नवंबर को मतदान होगा और निश्चित रूप से हमारे प्रत्याशी प्रमोद भाया जीतेंगे चुनाव, कांग्रेस को कोई मुद्दा बताने की जरूरत नहीं है, बल्कि भाजपा के पास कहने को कुछ बचा ही नहीं है, वही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से जुड़े सवाल को गुंजल ने टालते हुए कहा- नरेश है जो बोल दे, वह बोल दे, जब गुंजल से पूछा गया कि नरेश मीणा ने उन्हें अपना ‘भीष्म पितामह’ बताया है, तो गुंजल ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा- नरेश है नरेश, कुछ भी बोल सकता है, वही उन्होंने इस मुद्दे पर ‘नो कमेंट्स’ कहकर बात को आगे बढ़ा दिया

Google search engine