राजस्थान की राजनीति से जुडी सबसे बड़ी खबर, चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा बीजेपी में हुई शामिल, ज्योति मिर्धा के साथ रिटायर IAS सवाई सिंह चौधरी भी BJP में हुए शामिल, दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष CP जोशी की मौजूदगी में ज्योति मिर्धा ने थामा कमल का दामन, ज्योति मिर्धा को माना जाता है राजस्थान के एक बड़े जाट चेहरे के रूप में, नागौर से कांग्रेस टिकट पर लड़ चुकी है लोकसभा चुनाव, वही 2009 में सोनिया गांधी भी कर चुकी है मिर्धा के लिए प्रचार, वही इस दौरान अरुण सिंह ने कहा- ज्योति मिर्धा के आने से पार्टी और होगी मजबूत, हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं