BJP-RSS पर जमकर भड़के डोटासरा, कहा- ये लोग नफरत एवं राजनीति का…

govind singh dotasara on rss-bjp
govind singh dotasara on rss-bjp

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान, बीजेपी और आरएसएस पर भड़के कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- विश्वविद्यालयों जैसे ज्ञान और शिक्षा के मंदिरों को BJP-RSS के लोग नफरत एवं राजनीति का अखाड़ा बनाने पर तुले हुए हैं, जिन स्थानों से विद्या और प्रगति की रोशनी फैलनी चाहिए, वहां RSS के लोग पथसंचलन और शस्त्र पूजन करने चले हैं, जब राजस्थान विश्वविद्यालय में अन्य छात्र संगठनों और विचारधाराओं के कार्यक्रम पर बैन है, तो फिर RSS के कार्यक्रम की अनुमति क्यों दी गई है? क्या यह शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण नहीं है? डोटासरा ने आगे कहा- सवाल यह है कि अगर आज एक संगठन को अनुमति मिलती है तो कल दर्जनों संगठन अपनी विचारधारा थोपने के नाम पर विश्वविद्यालय को राजनीति का रणक्षेत्र बना देंगे। इससे शिक्षा और छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी, आरएसएस को ये भी याद होना चाहिए 1978 का साल, जब उनकी ऐसी ही हरकतों का छात्रों ने पुरज़ोर विरोध किया था और उन्हें परिसर छोड़कर भागना पड़ा था

Google search engine