इशारों-इशारों में किसे स्लीपर सेल बता गए डोटासरा, सियासी गलियारों में अंतर्कलह को लेकर चर्चाएं तेज

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की सियासत में कांग्रेस पार्टी को लेकर हो रही है एक अलग चर्चा, कल पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने पोस्ट किया था एक वीडियो और लिखा था कि मल्लिकार्जुन खरगे और हमारे नेता राहुल गांधी जी का स्पष्ट संदेश है कि पार्टी को कमजोर करने वाली ‘स्लीपर सेल’ नहीं चाहिए, वही अब यह चर्चा हो रही है कि आखिर राजस्थान कांग्रेस में कौन है बीजेपी के ‘स्लीपर सेल’? क्या डोटासरा का यह बयान क्या पार्टी के भीतर चल रही अंतर्कलह का संकेत है? या फिर डोटासरा का इशारा किसी विशेष गुट की ओर है जो संगठन को कर रहा है कमजोर? ऐसे ही कई सवाल डोटासरा के इस पोस्ट के बाद उठ रहे है, एक कहावत है कि राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं है, जो होता है वो दिखता नहीं है, यह कहावत डोटासरा के पोस्ट पर बिलकुल सटीक बैठ रही है, देखें गोविन्द सिंह डोटासरा का पोस्ट

screenshot (43)
screenshot (43)
Google search engine