राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर साधा निशाना, कल देर रात विधानसभा में अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के बीच हुई तीखी बहस, इस दौरान स्पीकर देवनानी ने कागज फेंकते हुए कहा- मैं चला, आप सदन को रात 12 बजे तक चलाओ, वही अब डोटासरा ने स्पीकर देवनानी पर निशाना साधते हुए कहा- संवैधानिक पद की गरिमा होती है, उस आसन को धारण करने वाले माननीय को अपना आचरण पद के अनुकूल बनाए रखना पड़ता है, आसन के हर आदेश में यह न्याय व निष्पक्षता एवं आचरण में समान व्यवहार, विचार व संस्कार झलकना चाहिए, वाद-विवाद, क्रोध और विरोध के विपरित पक्ष-विपक्ष के लिए संवैधानिक व्यवस्था सर्वोपरि होनी चाहिए, द्वेष, दुर्भावना एवं दल के विचारों को त्यागकर चरित्र में सिद्धांतों का समावेश आवश्यक है, डोटासरा ने आगे कहा- किंतु जो देखने को मिल रहा है वह अत्यंत कष्टदायक है, आसन की गरिमा का हवाला देकर कुंठित विचारधारा से लोकतंत्र एवं सदन दोनों का मखौल बनाया जा रहा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस पारदर्शिता को पुनः परिभाषित करने की आवश्यकता महसूस की जानी चाहिए