राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का भाजपा पर बड़ा हमला,RBI की रिपोर्ट पर गर्माई सियासत, गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को बताया नकली, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा- नकली नोट, नकली खाद, नकली नीतियां, नकली नेता.. कुल मिलाकर भाजपा की सरकार ही नकली है, RBI की रिपोर्ट बता रही है कि साल 2024-25 में 500 के नकली नोट 37% से ज्यादा बढ़ गए हैं, जबकि नोटबंदी के बाद पिछले 6 वर्षों में 500 के नक़ली नोटों की संख्या 291% बढ़ी है, 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नोटबंदी’ की नीति लाकर क्या कहा था? नकली नोट आउट हो जाएंगे,* भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, * आतंकवाद मिट जाएगा, जबकि सच ये है कि आज देश में नकली नोटों की भरमार है, भाजपाई भ्रष्टाचार चरम पर है और पहलगाम आतंकी हमले की चिता अभी ठंडी भी नही हुई है, डोटासरा ने आगे कहा- असल में नोटबंदी से सैकड़ों लोगों की जान चली गई, छोटे दुकानदार बर्बाद हो गए और व्यापारी आज तक भुगत रहे हैं नुकसान, RBI की यह रिपोर्ट इस बात का एक और सबूत है कि नोटबंदी पूरी तरह फ्लॉप थी, जिसने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर देश को 5 साल पीछे धकेल दिया