अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, की ये बड़ी मांग

ashok gehlot on bhajanlal sharma
ashok gehlot on bhajanlal sharma

प्रदश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, अशोक गहलोत ने जोधपुर के विकास कार्यों के संदर्भ में लिखी चिठ्ठी, गहलोत ने कहा- हाल ही में जोधपुर प्रवास के दौरान मुझे यह अनुभव हुआ कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु जिन विकास कार्यों की शुरुआत की थी, जो आज भी जनता की आवश्यकताओं से सीधे जुड़े हुए हैं लेकिन उनमें अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है, यह तथ्य स्वयं सिद्ध है कि जब सरकारें निरंतरता और दूरदृष्टि के साथ काम करती हैं, तभी जनता का विश्वास लोकतंत्र में और गहरा होता है, अशोक गहलोत ने आगे कहा- इस दौरे में मैंने उन योजनाओं और संस्थानों का निरीक्षण किया, जिन्हें कांग्रेस सरकार ने सोच-समझकर आरंभ किया था, कई परियोजनाएँ अच्छी स्थिति में मिलीं, लेकिन अनेक कार्यों में अब भी प्रगति की कमी, प्रशासनिक विलंब और तकनीकी बाधाएं दिखीं, मेरा उद्देश्य किसी राजनीतिक तुलना का नहीं, बल्कि यह आग्रह करने का है कि विकास कार्यों को किसी भी सरकार की पहचान नहीं, बल्कि जनता के हक के रूप में देखा जाना चाहिए। इस दृष्टिकोण से मैं आपके संज्ञान में निम्न बिंदु लाना चाहता हूँ-

gu76 b4wgaafzph
gu76 b4wgaafzph
gu769 uxsaazyc9
gu769 uxsaazyc9
Google search engine