गहलोत ने फिर दिया नाकारा, निकम्मा वाला बयान, लेकिन अब भजनलाल सरकार के लिए, देखें पूरी खबर

ashok gehlot on bhajanlal sharma
ashok gehlot on bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच तेज हुई बयानबाजी, आज कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल के गुजरात दौरे को लेकर साधा था निशाना, इसके जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए गहलोत को लेकर कहा था कि आप अपने आप को संभालिए, आप अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, आप उनके अच्छे विचार लेते तो आपकी दुर्गति नहीं होता, आपकी ऐसी मानसिकता आपको ले डूबी, वही इसके बाद अब अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर फिर सीएम भजनलाल के बयान पर दी प्रतिक्रिया, गहलोत ने कहा- मेरा कोई मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा है, मैं मुख्यमंत्री जी को प्रधानमंत्री मोदी जी को विश्वाश दिलाता हूँ मेरा मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा है, बल्कि गांधी जी ने कहा था कि 125 साल जिन्दा रहना चाहता हूँ, सेवा करने के लिए और मैं कह रहा हूँ कि मैं कम से कम 100 साल ज़िंदा रहना चाहता हूँ, राजस्थान के लोगों की सेवा करने के लिए, जिसकी भावना इतनी बड़ी हो कि मुझे 100 साल सेवा करनी है, उसका मानसिक संतुलन हमेशा कायम रहेगा, यह मेरा कहना है मुख्यमंत्री भजनलाल जी को, अशोक गहलोत ने आगे कहा- पूरी सरकार, तमाम मंत्रिमंडल ही नहीं, मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री, विधायक, पूरा खली कर दिया राजस्थान को, वैसे ही राजस्थान कि हालत ऐसी बन गई है, यहाँ हत्याएं हो रही है, FIR दर्ज नहीं करते, आत्महत्याएं हो रही है, इन माहौल में राजस्थान चल रहा है, गर्मी पड़ने लग गई है तो पानी की किल्लत हो रही है, बिजली की मांग हो रही है, मेरे हिसाब से तो समस्याओं से घिरा हुआ है राजस्थान इस वक्त और भ्रष्टाचार की तो हदें पार हो गई है, अगर 10 करोड़ की कोई रिश्वत दे रहा है इसके मतलब कि वहां कितना अवैध खनन हो रहा होगा, सचाई क्या है वह तो ACB जाने, चारों और हालत ऐसी बन गई है उसमे आप जा रहे हो प्रशिक्षण लेने के लिए और देने के लिए, डेढ साल के बाद में, डेढ साल तक इसका मतलब आपकी सरकार बिलकुल निकम्मी साबित हुई, नाकारा रही कूछ काम नहीं किया, इसलिए आप डेढ साल के बाद में प्रशिक्षण लेंगे आप वहां पर क्या मतलब है वहां पर, इसलिए मेने कहाँ की यह क्या हो रहा है, मैं जो बात कहता हूँ वह आलोचना के लिए नहीं होती उसमें सलाह भी होती है

Google search engine