इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता और RTI कार्यकर्ता हरफूल जाट पर जानलेवा हमला, दो अज्ञात हमलावरों ने हरफूल जाट पर फायरिंग कर लाठियों से पिटा, मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग में RTI कार्यकर्ता हरफूल जाट के पैर को छूकर निकली गोली, वही सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, घायल हरफूल जाट को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल, वही हादसे के बाद हमलावरों की तलाश में पुलिस ने कराई नाकाबंदी, मुख्य सरकारी दरवाजा चौराहे पर हुई कार दरवाजा वारदात



























