कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार साइकिल चलाते हुए अचानक गिरे, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार साइकिल चलाकर पहुंचे थे विधान सौधा पहुंचे, जहां से उन्होंने आज सुबह विश्व पर्यावरण दिवस-2025 इको-वॉक को दिखाई हरी झंडी, उन्होंने वॉक में भी लिया हिस्सा, वही जब उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार साइकिल चलाकर पहुंचे विधान सौधा तब उनका उतरते वक्त बिगड़ गया बैलेंस और नेता जी गिर गए, देखें वीडियो