rjbr
rjbr

कांग्रेस नेता, अभिनेता व हरियाणा की गुडगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी राज बब्बर का बड़ा दावा, एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में आज कहा- हरियाणा की सभी 10 की 10 सीट जीतेगी कांग्रेस, जनता इस बार नहीं चाहती भाजपा की सरकार, मैं गुडगांव से हूं प्रत्याशी, गुडगांव में बन चुका है ऐसा माहौल की लोग चाह रहे हैं हम बीजेपी को सरकार में नहीं आने दे, बीजेपी के नेता 400 पार की बातें करके अपने आप को दे रहे हैं धोखा, इस तरह के प्रचार करके नहीं लड़े जाते चुनाव, 2014 में इन्होंने जो ट्रेलर दिखाया, उसके बाद लगा की फिल्म आ रही है 2019 में, उसमें भी कुछ नहीं कर पाए, अब लोगों को लग चुका है कि इनके पास कुछ नहीं है, इनका प्रोडक्ट आ गया है सामने, किसी भी राज्य में इनको नहीं मिल रही बढ़त, तो कहां से जीतेंगे 400 सीट

Leave a Reply