इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, बाड़मेर के पूर्व सांसद और किसान नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार रात को हुआ निधन, वे दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के पास किसी मीटिंग में शामिल होने गए थे, सीने में दर्द होने पर वे खुद गाड़ी से अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे, वहां उनका हुआ ऑपरेशन, इसके बाद उन्होंने खुद को स्वस्थ्य बताते हुए एक पोस्ट भी की थी शेयर, इसके कुछ देर बाद रात करीब 11:15 बजे उनका हो गया निधन, उनका अंतिम संस्कार जैसलमेर के मोहनगढ़ में गुरुवार को होगा, कर्नल सोनाराम चौधरी थे 85 वर्ष के, कर्नल सोनाराम चार बार सांसद और एक बार विधायक रहे है, उन्हें पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेताओं में माना जाता था, वही उनके निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक



























