ashok gehlot on ramesh bidhuri
ashok gehlot on ramesh bidhuri

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी सीट से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान सियासत है जारी, बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी और दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना को लेकर की है वादित टिप्पणी, इसे लेकर अब कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, रमेश बिधूड़ी ने कुछ दिन पहले विवादित बयान देते हुए कहा था कि बयान कि लालू यादव ने कहा था कि बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कालकाजी में सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा, इस पर अब अशोक गहलोत ने कहा- देश का माहौल इस कद्र विवादास्पद बन गया है और आप देखिए जो बयान आए हैं विधूड़ी के,उससे ज़्यादा घटिया बयान क्या हो सकता है? आप महिलाओं की बात करते हो, महिलाओं का मान सम्मान सुनिश्चित रखें, ये तमाम देश के लोगों की जिम्मेदारी होती है, तमाम पॉलिटिकल नेताओं की जिम्मेदारी होती है, उसके बीच में जिस प्रकार के बयान दिए हैं तो चाहे वो प्रियंका जी के बारे में हों चाहे आतिशी जी जो वहां की मुख्यमंत्री हैं उनके बारे में हो, इससे घटिया और निंदनीय बात क्या हो सकती है, गहलोत ने आगे कहा- सत्ता में बैठे नेताओं, विशेषकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, की यह जिम्मेदारी है कि वे इस तरह के बयानों पर तुरंत करें कार्रवाई

Leave a Reply